देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए स्कूल-कॉलेज को अगले 15 दिनों तक बंद करने का फैसला किया गया है. ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं कि लोगों को एकत्रित होने की जरूरत न पड़े. इसके तहत ही कोरोना वायरस से बचने के लिए भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ाने का फैसला किया है. रेलवे ने 6 डिवीजनों के स्टेशनों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है ताकि भीड़ कम हो.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मुंबई, वड़ोदरा, अहमदाबाद, रतलाम,राजकोट, भावनगर डिवीजन के रेलवे स्टेशनों पर अब 10 के बजाय 50 रुपये में प्लेटफॉर्म टिकट मिलेंगे ताकि स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ न एकत्रित हो. यह नियम सोमवार (16 मार्च) आधी रात से लागू है.
रेलवे स्टेशनों पर बचाव के लिए विभिन्न उपाय किए गए हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा कोरोना वायरस के लक्षणों की जांच, बचाव और जानकारी के लिए हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है. हम सभी मिलकर व आवश्यक सावधानी अपना कर इस संकट से मुक्ति पा सकते हैं. सावधानी बरतें, अफवाहों पर ध्यान ना दें.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा #CoronaVirus के लक्षणों की जांच, बचाव और जानकारी के लिए Help Desk की शुरुआत की गई है।
हम सभी मिलकर व आवश्यक सावधानी अपना कर इस संकट से मुक्ति पा सकते हैं। सावधानी बरतें, अफवाहों पर ध्यान ना दें।
Corona Virus: इम्यूनिटी कमजोर करती हैं खाने की ये चीजें, जल्द छोड़ें
बहरहाल, कोरोना वायरस से संक्रमित मुंबई के 64 साल के एक शख्स की मंगलवार को मौत हो गई, जो दुबई यात्रा पर गया था. महाराष्ट्र में कोविड-19 से मौत का यह पहला मामला है जबकि भारत में संक्रमण से मौत का यह तीसरा मामला है.