ईरानः तेहरान एयरपोर्ट के पास यूक्रेन का विमान क्रैश, सभी 180 लोगों की हुई मौत

ईरान की राजधानी तेहरान में बड़ा विमान हादसा हुआ है. तेहरान में यूक्रेन का विमान क्रैश कर गया है. इस विमान में 180 लोग सवार थे. विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. घटना तेहरान एयरपोर्ट के इमाम खुमैनी हवाई अड्डे के पास घटी है. बोइंग 737 विमान क्रैश हुआ है. घटना को लेकर ईरानी मीडिया ने बताया कि तकनीकि कारणों से विमान क्रैश हुआ है.


 


ईरानी मीडिया ने बताया कि विमान ने जैसी ही उड़ान भरी और तुरंत वह क्रैश हो गया. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. घटना के वक्त फ्लाइट करीब 7900 फीट की ऊंचाई पर उड़ रह था.