पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से पूरा उत्तर भारत ठिठुर रहा है. कोहरे की वजह से लोगों को यातायात से जुड़ी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसे में रेल और हवा यातायात सेवा भी प्रभावित हुई है.
कोहरे के कारण दिल्ली आ रही 25 ट्रेनें लेट चल रही है. इसमें कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं. यह ट्रेनें 2 घंटे से लेकर 6 घंटे तक लेट चल रही हैं. जिसके कारण मुसाफिरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.