असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का कैसा प्रदर्शन

 झारखंड विधानसभा चुनावों असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। एआईएमआईएम का वोट शेयर नोटा से भी कम है। एआईएमआईएम का वोट शेयर 1.16% है वहीं, NOTA का वोट शेयर 1.37% है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक एआईएमआईएम को सिर्फ 172872 वोट मिले हैं जबकि NOTA के तहत 203706 वोट पड़ चुके हैं। यही हाल आम आदमी पार्टी का भी है। आप को भी नोटा से कम वोट पड़े हैं।